मिर्जा गालिब से लेकर अकबर इलाहबादी तक न जाने कितने शायरों ने आम के लिए कविताएं लिखकर इस फल के लिए अपने प्यार का इजहार किया. आज गुड रिपोर्टर में हम आपको दिखाएंगे कि कैसे आम बाग से निकलकर आपकी थाली तक पहुंचता है. साथ ही यह भी दिखाएंगे कि भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में किसान कौन-कौनसे खास आम उगा रहे हैं.