scorecardresearch

प्रवासी पक्षियों से गुलजार हुआ प्रयागराज, हजारों किलोमीटर की उड़ान भरकर, साइबेरिया से आते हैं पक्षी

सर्दियों की शुरुआत के साथ प्रयागराज में विदेशी प्रवासी साइबेरियन पक्षी आने शुरू हो गए हैं. ये पक्षी हर साल सर्दियों की शुरुआत में संगम और आसपास के इलाक़ों में आते है. ये साइबेरिया से हजारों किलोमीटर की उड़ान भरकर यहां पहुंचते हैं. ये ऐसे पक्षी हैं जो हवा में उड़ते हैं और पानी में भी तैरते हैं.

With the onset of winter, exotic migratory Siberian birds have started arriving in Prayagraj. These birds come every year in the beginning of winter in Sangam and surrounding areas. They reach here by flying thousands of kilometers from Siberia. These are birds that fly in the air and also swim in the water.