scorecardresearch

Snowfall in Uttarakhand: बद्रीनाथ में पसरा बर्फ़ का साम्राज्य, देखिए माइनस 16 डिग्री तापमान वाली रिपोर्ट..

उत्तराखंड में पवित्र बद्रीनाथ धाम इन दिनों बर्फ़ की चादर में लिपटा है. ठंड इतनी प्रचंड है कि पारा माइनस 16 डिग्री तक गिर गया है. सैलानियों के लिए बद्रीनाथ धाम के द्वार अभी बंद हैं. लेकिन इसी माइनस 16 डिग्री तापमान के बीच GNT बद्रीनाथ धाम पहुंचा है. गुड न्यूज टुडे के संवाददाता आशुतोष मिश्रा ने बद्रीनाथ धाम से एक EXCLUSIVE रिपोर्ट भेजी है जिसमें आज पहली बार आप जनवरी के महीने में सफेद बर्फ से ढका बद्रीनाथ धाम देखेंगे.

There was heavy snowfall in Badrinath Dham the last few days. Due to snowfall, a thick layer of snow has accumulated in the Dham. Watch this Video To know more.