जी एंड टी स्पेशल में इस दिवाली देश के कोने-कोने से देसी और इको-फ्रेंडली नवाचारों की बात की गई। तमिलनाडु के शिवकाशी में इस बार 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम वाले पटाखे बनाए गए हैं, जो सेना के शौर्य की याद दिलाते हैं। यहाँ इको-फ्रेंडली डिजिटल क्रैकर्स और सिलेंडर पंप क्रैकर्स भी तैयार किए गए हैं। वहीं, तमिलनाडु के त्रिची में मिलेट्स से बनी मिठाइयाँ और नमकीन खूब पसंद की जा रही हैं, जो सेहत और स्वाद का मेल हैं.