गुड न्यूज टुडे की खास पेशकश में आज़ादी के 79 सालों के सफर को दिखाया गया है। राजस्थान के विभिन्न कोनों से लोग दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर तिरंगा बेचने आते हैं। ये लोग फुटपाथ पर अपना आशियाना बनाते हैं और पूरा परिवार इस काम में लगा रहता है। सुबह से शाम तक ये तिरंगे बेचते हैं, कई बार बिना खाए-पिए भी। इनकी जिंदगी में गरीबी और संघर्ष है, लेकिन वतन के लिए इनकी मोहब्बत रुपयों-पैसों की मोहताज नहीं है। ये तिरंगे को अपनी जान से भी ज्यादा जरूरी मानते हैं और उसकी इज्जत का पूरा ख्याल रखते हैं.