scorecardresearch

Independence Day 2025: फुटपाथ पर तिरंगा बेचने वालों ने बताया क्या है देशप्रेम, क्या हैं आजादी के असल मायने, 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देखिए हमारी ये खास पेशकश

गुड न्यूज टुडे की खास पेशकश में आज़ादी के 79 सालों के सफर को दिखाया गया है। राजस्थान के विभिन्न कोनों से लोग दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर तिरंगा बेचने आते हैं। ये लोग फुटपाथ पर अपना आशियाना बनाते हैं और पूरा परिवार इस काम में लगा रहता है। सुबह से शाम तक ये तिरंगे बेचते हैं, कई बार बिना खाए-पिए भी। इनकी जिंदगी में गरीबी और संघर्ष है, लेकिन वतन के लिए इनकी मोहब्बत रुपयों-पैसों की मोहताज नहीं है। ये तिरंगे को अपनी जान से भी ज्यादा जरूरी मानते हैं और उसकी इज्जत का पूरा ख्याल रखते हैं.