scorecardresearch

जी एन टी स्पेशल: अयोध्या राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, सीएम योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद

आज के शुभ अवसर पर राम दरबार के साथ-साथ राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर बने परकोटे के 6 मंदिरों में भी प्राण प्रतिष्ठा हुई. अग्नि कोण में प्रथम पूज्य श्रीगणेश को स्थापित किया गया. तो वहीं दक्षिणी भुजा के मध्य में महाबली हनुमान बिराजे. वायव्य कोण में शक्ति स्वरूपा मां भगवती की स्थापना हुई. तो ईशान कोण में देवादिदेव महादेव स्वयं बिराजे. उत्तरी भुजा के मध्य में अन्नपूर्णा माता के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हुई. परकोटे के दक्षिणी पश्चिमी कोने में शेषावतार प्रतिमा को स्थापित किया गया. तो वहीं नैरित्र कोण में रघुकुल के आराध्य सूर्य देवता का विग्रह स्थापित किया गया. पिछले साल रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में जहां देशभर के बड़े कारोबारियों, फिल्मी हस्तियों को आमंत्रित किया गया था. वहीं, आज राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा ज्यादातर साधु संतों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई.