scorecardresearch

Hanuman Ji को प्रसन्न करने के 3 अचूक पाठ, जानिए बजरंग बाण, बाहुक और चालीसा के लाभ

गुड न्यूज़ टुडे के विशेष शो 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर Geetika Pant ने कलयुग के साक्षात देवता भगवान हनुमान को प्रसन्न करने की तीन सरल और प्रभावशाली विधियों के बारे में विस्तार से बताया है. शो के दौरान उन्होंने कहा कि 'हनुमान जी की आराधना से ना केवल सिद्धियां मिलती बल्कि सारे संकट भी खत्म हो जाते हैं.' इस बुलेटिन में बजरंग बाण, हनुमान बाहुक और हनुमान चालीसा के महत्व पर चर्चा की गई.