scorecardresearch

Tilbhandeshwar Mandir Varanasi: बेहद चमत्कारी है तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर, हर रोज बढ़ जाता है यहां का शिवलिंग... जानिए इससे जुड़ी पौराणिक कथा और मंदिर का इतिहास

Tilbhandeshwar Mandir Varanasi: जीएनटी पर सावन (Sawan) के पूरे महीने हम आपको देश के प्रमुख शिव धामों (Shiv Dham) के दर्शन करवा रहे हैं. इसी कड़ी में आज चलेंगे देश भर में मौजूद महादेव (Mahadev) के उन अद्भुत और अनोखे मंदिरों में जहां महादेव का रूप महारूप में बदलता जा रहा है. ये ऐसे मंदिर हैं जहां हर साल शिवलिंग (Shivling) का आकार बढ़ता जा रहा है. सबसे पहले बात वाराणसी (Varanasi) के तिल भांडेश्वर महादेव (Bhandeshwar Mahadev) की जहां शिवलिंग का आकार हर साल नहीं बल्कि हर गुज़रते दिन के साथ बढ़ रहा है.