भारतीय सेना को मॉर्डनाइज और ताकतवर बनाने की मुहिम के तहत दुनिया के सबसे ताकतवर ड्रोन में शुमार MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन को खरीदने का रास्ता साफ हो गया है। डिफेंस एक्यूजिशन काउंसिल की बैठक में अमेरिका से MQ-9 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने के सौदे को मंजूरी दे दी गई. प्रीडेटर ड्रोन तालिबान और ISIS के खिलाफ अमेरिका का सबसे कामयाब हथियार साबित हुआ था. ज्यादा ऊंचाई पर उड़ने वाले ये ड्रोन ऐसी ताकतवर मिसाइलों से लैस होते हैं जो दुश्मन के ठिकाने पर एकदम सटीक वार करते हैं.
As part of the campaign to modernize and strengthen the Indian Army, the way has been cleared for the purchase of the MQ-9B Predator drone, one of the most powerful drones in the world. In the Defense Acquisition Council meeting, the deal to buy MQ-9 Predator drones from America was approved.