टॉम क्रूज़ ने 62 साल की उम्र में मिशन इम्पॉसिबल दी फाइनल में खतरनाक एक्शन सीक्वेंस खुद ही शूट किए हैं. फिल्म के लेटर हॉफ में उन्होंने रनवे से स्पीड टेक ऑफ करते विमान को होल्ड किया और बर्फीले पानी में तैरने वाले सीन भी किए. 1996 से शुरू हुआ मिशन इम्पॉसिबल का सफर 2025 में अंतिम शिखर तक पहुंच चुका है.