scorecardresearch

China Pakistan से निपटने की जबरदस्त तैयारी, फौलादी जज्बे से लबरेज भारत की तीनों सेनाओं को बनाया जा रहा मॉडर्न, देखिए कैसी है तैयारी

भारतीय नौसेना की स्वदेश निर्मित वीएल-एसआरएसएएम (VL-SRSAM) मिसाइल. इसका पूरा नाम है- वर्टिकल लॉन्च-शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल. इसे बराक-1 की जगह जंगी जहाजों में लगाए जाने की योजना है. यह मिसाइल 154 किलोग्राम वजनी है. यह मिसाइल करीब 12.6 फीट लंबी है. इसका व्यास 7.0 इंच है. इसमें हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड वॉरहेड लगाया जाता है. यह कम ऊंचाई पर उड़ने वाले दुश्मन के जहाज या मिसाइल को मार सकती है. इसकी रेंज 25 से 30 किलोमीटर है. यह अधिकतम 12 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है. इसकी गति बराक-1 से दोगुनी ज्यादा है. यह मैक 4.5 यानी 5556.6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ती है. वीएल-एसआरएसएएम (VL-SRSAM) मिसाइल को किसी भी जंगी जहाज से दागा जा सकता है.

Indian Navy's indigenously developed VL-SRSAM missile. Its full name is Vertical Launch-Short Range Surface to Air Missile. There is a plan to install it in warships instead of Barak-1. This missile weighs 154 kg. This missile is about 12.6 feet long. Its diameter is 7.0 inches.