बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी कथा में जीवन में सुख की प्राप्ति के सात सूत्रों का वर्णन किया गया है. पहला सूत्र यह है कि सुख धन से प्राप्त नहीं होता, बल्कि भगवान के भजन से मिलता है. यह बताया गया कि धन से कोई सुखी नहीं रह सकता. दूसरा सूत्र दूसरों को देखकर ईर्ष्या न करने और भगवान को धन्यवाद देने का है. तीसरा सूत्र सुबह-शाम भगवान के सामने समय निकालकर कृतज्ञता व्यक्त करने का है. चौथा सूत्र संतोष रखने का है, जिसमें कहा गया कि जो मिला है वह कम नहीं है.