इस एपिसोड में धीरेंद्र शास्त्री ने तुलसीदास जी और हनुमान जी के अद्भुत मिलन की कथा सुनाई गई, जहां हनुमान जी ने गुरु बनकर तुलसीदास को भगवान राम के दर्शन कराए. यह बताया गया कि कैसे गुरु की कृपा से ही ईश्वर की प्राप्ति संभव है. उन्होंने कहा, "जग रूठे तो जगदीश बचाये पर जगदीश रूठे तो कौन बचाए?"