scorecardresearch

28 अगस्त को ढह जाएगी भ्रष्टाचार की इमारत Twin Tower, तैयारियां पूरी

नोएडा के सुपरटेक ट्विन टॉवर्स का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. अबसे लगभग 44 घंटों बाद नोएडा में आसमान से बातें करते दोनों टॉवर धूल में मिल जाएंगे. इसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. ब्लास्ट से पहले सारा इलाका खाली करवाने का प्लान तैयार कर लिया गया है ताकि ब्लास्ट के वक्त बिल्डिंग के 500 मीटर के दायरे में कोई भी जाने न पाए. यानी इस इलाके को कुछ घंटों के लिए नो मेन्स ज़ोन में तब्दील किया जाने वाला है. ट्रैफिक डायवर्जन और मेडिकल इमरजेंसी से निपटने की सभी तैयारियों को लेकर नोएडा पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. देखिए ये खास रिपोर्ट.

The count down of Supertech Twin Towers of Noida has started. After about 44 hours from now, both the towers talking to the sky in Noida will be covered in dust.