जीएनटी स्पेशल में आज बात आस्था के उस सैलाब की जो इस समय देश के अलग-अलग देवस्थानों पर उमड़ा है। नए साल के स्वागत से पहले अपने आराध्य का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओँ की भीड़ जुटी है. देश के प्रसिद्ध मंदिर दिन भर प्रार्थनाओं से गूंज रहे हैं. चौखट पर खड़े नए साल के लिए मंगल कामनाओं के साथ लाखों लोगों का भगवान की चौखट पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. काशी से लेकर मथुरा और अयोध्या तक. मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही है।