scorecardresearch

Indian Army की मिसाइल ताकत में इजाफा! आकाश प्राइम, पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफल परीक्षण

भारत ने अपनी रक्षा तकनीकों को उन्नत करते हुए सैन्य क्षमताओं को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. भारतीय थलसेना को अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर का पहला बैच मिला है, जिसे जोधपुर में पश्चिमी सीमा पर तैनात किया जाएगा. अपाचे हेलिकॉप्टर को उड़ता हुआ टैंक कहा जाता है और यह सभी मौसम में सटीक हमले की क्षमता रखता है. भारतीय वायुसेना के पास पहले से 22 अपाचे हेलिकॉप्टर हैं. इसके साथ ही भारत के पास स्वदेशी प्रचंड हेलिकॉप्टर भी हैं, जो सियाचिन और चीन-पाकिस्तान सीमा पर तैनात हैं. 16 और 17 जुलाई 2025 को भारत ने आकाश प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण कर अपनी मिसाइल क्षमताओं को और मजबूत किया. यह मिसाइल 15,000 फीट की ऊंचाई पर जटिल मौसम में भी सटीकता से काम करती है. इसके अलावा पृथ्वी-2 और अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइलों का भी सफल परीक्षण किया गया. पृथ्वी-2 मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली है जिसकी रेंज 250 से 350 किलोमीटर है, जबकि अग्नि-1 मिसाइल 700 से 1200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. इन उपलब्धियों ने भारत की रक्षा प्रणाली को और सशक्त किया है.