scorecardresearch

UPSC Toppers' Tips: यूपीएससी में टॉप करने का फॉर्मूला क्या? यूपीएससी टॉपर्स ने बताई स्ट्रैटिजी

UPSC Civil Services Exam Result 2022: UPSC की परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है और परीक्षा पास करने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. रिजल्ट आने के 24 घंटे बाद भी कई लोगों को यकीन नहीं है कि उनका सपना सच हो चुका है. UPSC इग्जाम देश के सबसे मुश्किल इम्तिहानों में एक माना जाता है. UPSC ने मेन्स में सफल हुए 2526 कैंटिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और 18 अप्रैल तक चले साक्षात्कार के बाद 933 उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग ने देश की सेवा के लिए सलेक्ट किया है. इस बार सबसे खास बात ये है कि 933 सलेक्ट कैंडिटेड में 320 लड़कियां हैं और टॉप 4 रैंक पर भी बेटियां का दबदबा है.

The Union Public Service Commission (UPSC) released the Civil Services 2022 exam results on Tuesday. In this episode, UPSC toppers reveal their preparation strategy for the exam.