scorecardresearch

Vaishno Devi Yatra: मां वैष्णो देवी यात्रा 22 दिन बाद फिर शुरू, भक्तों में भारी उत्साह!..देखिए स्पेशल रिपोर्ट

माँ वैष्णो देवी की धार्मिक यात्रा 22 दिन बाद आज फिर से शुरू हो गई है, लगातार बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के कारण भक्तों की सुरक्षा के मद्देनज़र यात्रा रोक दी गई थी. अब मौसम साफ होने के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर से प्रारंभ हुई है. श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि मौसम अनुकूल रहने पर श्रद्धालु माँ वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे. बोर्ड के इस फैसले से श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. कई भक्त जो कई दिनों से यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, उन्होंने अपनी टिकटें रद्द कर दी थीं और यात्रा खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.