scorecardresearch

वाराणसी का अनोखा कन्या गुरुकुल, जहां साथ सिखाए जाते हैं शास्त्र और शस्त्र, देखें GNT स्पेशल

वाराणसी के महमूरगंज में स्थित पाणिनि कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को न केवल वैदिक परंपराओं और कर्मकांड में महारत हासिल है बल्कि उनके भाले और तलवार के वार का भी कोई जोड़ नहीं है. वैदिक शिक्षा के साथ धार्मिक कर्मकांड की पढ़ाई कराने वाला देश का ये सबसे बड़ा कन्या गुरुकुल है. यहां बेटियों को शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान दिया जा रहा है. इस गुरुकुल में पांचवी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई होती है. 8 साल से लेकर 25 साल तक की लड़कियां यहां अपने घर से दूर रहकर संस्कृत की शिक्षा ले रही हैं. खूबी ये है कि छोटी-छोटी लड़कियों को भी वेद व्याकरण और कर्मकांड मुंहजबानी याद है. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट.

The girl students of Varanasi's Panini Kanya Mahavidyalaya are not only skilled in Vedic knowledge but they are also well trained to fight with weapons. Girls here speak the Sanskrit language fluently. Watch this special report to know more.