scorecardresearch

Jagannath Rath Yatra: जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़े सभी सवालों के जवाब, धर्माचार्यों से जानें सबकुछ

पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा का शुभारंभ हो चुका है. भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बालभद्र के साथ भक्तों को दर्शन देने पधार चुके हैं. पुरी में चारों ओर आस्था का जनसमुद्र नजर आ रहा है. भगवान का रथ 2 महीने के कठिन परिश्रम के बाद तैयार होता है. रथ के लिए लकड़ी को सोने की कुल्हाड़ी से काटा जाता है. जब तक रथ बन नहीं जाता तब तक उसे बनाने वाले सात्विक तरीके से रहते हैं.

Jagannath Rath Yatra, India's biggest religious festival, has commenced. In this episode, experts discuss various traditions related to the Rath Yatra.