नागपुर-मुंबई के बीच बन रहे समृद्धि एक्सप्रेस वे के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. लिहाजा नागपुर से शिरडी के बीच 550 किमी. लंबे हाइवे पर जल्द ही गाड़ियां फर्राटा भर सकेंगी. 11 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित कर सकते हैं. मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे 701 किमी लंबा और 6 लेन का हाईवे है. जरूरत होने पर इसे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है. इसे 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है. यहां 26 टोल टैक्स काउंटर बनाए गए हैं. देखें जीएनटी स्पेशल.
Samruddhi Expressway First phase Work has been completed. Prime Minister Modi can dedicate it to the nation on the 11th. Mumbai-Nagpur Expressway is 701 km long and six-lane highway. Watch the video.