scorecardresearch

Meerut: एक ऐसा गांव जहां हर शख्स फुटबॉल बनाने के काम में है जुटा

खेलों के सामान के निर्माण के लिए मशहूर मेरठ के एक गांव में तो फुटबॉल लोगों के जीने का सहारा है. इस गांव में फुटबॉल बनाने का काम 40-45 साल से चल रहा है और छोटे स्तर का ये कुटीर उद्योग अब यहां के हजारों परिवारों के गुजर-बसर का सहारा बन चुका है, क्योंकि पूरा गांव इसी काम में लगा हुआ है.

In a village in Meerut, famous for the manufacture of sports goods, football is the support of people's living. The work of making football in this village is going on for 40-45 years and this small scale cottage industry has now become a support for the livelihood of thousands of families here, because the whole village is engaged in this work.