खेलों के सामान के निर्माण के लिए मशहूर मेरठ के एक गांव में तो फुटबॉल लोगों के जीने का सहारा है. इस गांव में फुटबॉल बनाने का काम 40-45 साल से चल रहा है और छोटे स्तर का ये कुटीर उद्योग अब यहां के हजारों परिवारों के गुजर-बसर का सहारा बन चुका है, क्योंकि पूरा गांव इसी काम में लगा हुआ है.
In a village in Meerut, famous for the manufacture of sports goods, football is the support of people's living. The work of making football in this village is going on for 40-45 years and this small scale cottage industry has now become a support for the livelihood of thousands of families here, because the whole village is engaged in this work.