विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, उन्होंने कहा, "खेल के इस फॉर्मेट से दूर जाना मेरे लिए आसान नहीं है, लेकिन ये सही लगता है" कोहली का यह फैसला रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के कुछ ही दिनों बाद और इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले आया है. पिछले छह महीनों में रविचंद्रन अश्विन समेत तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा है.