विराट कोहली ने 14 साल के करियर के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिससे क्रिकेट जगत में उनके योगदान और आक्रामक कप्तानी की चर्चा है. कोहली ने अपनी टीम को प्रेरित करते हुए कहा, "आप रिस्क लो...आप कुछ ऐसा सोचो जो बाकी लोग नहीं सोच रहे हैं" वे अपनी पत्नी के साथ आध्यात्मिक यात्राओं पर भी जाते हैं, हाल ही में उन्होंने प्रेमानंद महाराज से भेंट की, जिन्होंने बताया कि "भगवान की कृपा मानी जाती है, अंदर का चिंतन बदलना"