पांच दिनों तक चलने वाला दिवाली के महापर्व का भैया दूज के दिन समापन होता है. भैया दूज के दिन बहनें भाई को तिलक लगाती हैं और उनके मंगल की कामना करती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है. इस बार कई जगह कल यानी मंगलवार को भाई दूज मनाया जाएगा, तो कुछ शहरों में 15 नवंबर यानी बुधवार को भैया दूज का मनाया जाएगा. आइए जानते हैं क्यों खास है इस बार की भाई दूज.
The five-day-long festival of Diwali ends on the day of Bhai Dooj. In this special episode, we explain what brothers should gift to sisters on Bhai Dooj.