scorecardresearch

Punaura Dham से क्या है मां जानकी का रिश्ता, बनने वाला मंदिर कैसा होगा? देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट

सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माँ जानकी के भव्य मंदिर का भूमि पूजन 8 अगस्त को हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में इस अवसर पर पूजा अर्चना की। यह मंदिर 68 एकड़ भूमि पर 890 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। मंदिर की ऊंचाई 151 फीट होगी, जो अयोध्या के राम मंदिर से पांच फीट कम है। इस मंदिर का निर्माण अयोध्या के राम मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा की देखरेख में हो रहा है। एक संत ने कहा, 'ये हमारा सनातन अमर है, अमर रहेगा और ये उन्हीं के सनातन के कृपा से ये केंद्र सरकार बिहार सरकार दोनों मिलकर इन्होंने धर्म का स्थापना किया.