scorecardresearch

Happy Birthday Rajinikanth: रजनीकांत और वीर शिवाजी का क्या है कनेक्शन, बस कंडक्टर से थलाइवा कैसे बने रजनीकांत? देखिए हमारी ये खास पेशकश

जीएनटी स्पेशल में आज बारी बर्थडे सेलेब्रेशन की। सेलेब्रेशन क्या सुपर सेलेब्रेशन कहिए...। क्योंकि जिसका बर्थडे है वो भी तो फैंस के लिए किसी सुपरहीरो से कम नहीं। आज सुपरस्टार रजनीकांत का बर्थडे है। फैंन्स के थलाइवा आज 75 साल के हो गए हैं। हर साल 12 दिसंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर फ़िल्म इंडस्ट्री और देश भर में फैले उनके फैंस अलग-अलग अंदाज़ में जश्न मनाते हैं। आज भी ऐसी ही तस्वीरें कई जगहों से दिन भर आती रही हैं और अभी ये सिलसिला जारी है.