दिवाली का त्यौहार देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस बार दिवाली पर खुशियों की लड़ी लग गई है. बाजार बहुत पहले ही गुलजार हो गए. और व्यापार और कारोबार को पंख लग गए हैं. अब दिवाली पर माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न कर उनसे धन, दौलत और वैभव का आशीर्वाद लेने की बारी है. #Diwali #GreenCrackers #DelhiNCR #Swadeshi #VocalForLocal #MakeInIndia #Millets #GoodNewsToday #SupremeCourt #FestivalOfLights