वैसे तो हर मंगलवार को लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं. लेकिन बड़ा मंगल का महत्व अलग है. इस बार खास ये भी है कि ज्येष्ठ महीने मेंपांच मंगलवार हैं यानि अबकि बार पांच बड़ा मंगल पड़ रहे हैं. पहला बड़ा मंगल आज है. जबकि दूसरा बड़ा मंगल 20 मई को पड़ेगा. 27 मई को तीसरा बड़ा मंगल पर्व रहेगा फिर 3 जून का चौथा और आखिरी बड़ा मंगल पर्व 10 जून को है. लेकिन बड़ा मंगल से जुड़ी आस्था ऐसी है कि श्रद्धालु हर मंगलवार अपने आराध्य के दर्शन करना चाहते हैं. तभी तो आज देश भर में शहर-शहर बजरंगबली की आस्था की लहर नज़र आई. हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा.