गुजरात के अम्बाजी धाम में देवी सती का हृदय गिरा था और यहाँ मूर्ति के बजाय शक्ति के स्वरूप यंत्र की पूजा होती है। पुजारी आँखों पर पट्टी बांधकर पूजा करते हैं। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थित माँ विंध्यवासिनी धाम एक ऐसा शक्तिपीठ है जिसे देवी ने स्वयं अपने निवास के लिए चुना था। यहाँ देवी के पूरे विग्रह के दर्शन होते हैं, जो अन्य शक्तिपीठों से इसे अलग बनाता है.