scorecardresearch

Girl Marriage Age: अब 21 के बाद होगी लड़कियों की शादी! 22 नवंबर को संसदीय समिति की बैठक में होगी चर्चा

आपने ये फिल्मी डायलॉग ज़रूर सुना होगा कि म्हारी छोरियां.. छोरा से कम हे के.... देखिये छोरियां तो छोरों से कम नहीं हैं लेकिन छोरियों की शादी के लिए जरूरी उम्र जरूर छोरों से कम है. लड़कों के लिए 21 और लड़कियों के लिए 18. जरा सोचिए जब रिश्ता बराबरी का है तो फिर रिश्ते में बंधने के लिए दोनों की उम्र सीमा में अंतर क्यों है. देश में आज एक बार फिर इस खबर की चर्चा है. एक बार फिर बेटियों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 साल करने का रास्ता खुला है। कैसे... ये देखिए हमारी इस रिपोर्ट में.