नवरात्र के परम पावन त्योहार का श्रीगणेश हो चुका है. नवरात्र के पहले दिन आज लोगों ने अपने घरों में कलश स्थापना कर देवी मां के नौ रूपों की आराधना शुरू कर दी है. नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की पूजा आराधना की. इसी के साथ देश भर के मंदिरों में भी महौल पूरी तरह भक्तिमय हो चुका है. मंदिरों में भक्तों की तादाद काफी बढ़ चुकी है. नवरात्र की शुरुआत के साथ रामलीला का मंचन भी शुरू हो चुका है.