scorecardresearch

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ कब शुरू हुआ, इससे जुड़ी लोक कथाएं क्या हैं ? देखिए इतिहास से जुड़ी 4 कहानियां

करवा चौथ का इंतजार सुहागिन महिलाएं बेसब्री से करती हैं. ये व्रत पति-पत्‍नी के रिश्‍ते को मजबूत बनाने वाला और प्‍यार-विश्‍वास, सुख बढ़ाने वाला पर्व है.करवा चौथ का त्योहार सदियों से चला आ रहा है लेकिन ये कब शुरु हुआ इससे जुड़ी 4 लोक कथाएं प्रचलित हैं .बताते हैं आपको करवा चौथ के इतिहास से जुड़ी ये कहानियां.