scorecardresearch

Somnath Swabhiman Parv: सोमनाथ में कहां होगी 108 घोड़ों वाली शौर्य यात्रा, जानिए और देखिए उत्सव की तस्वीरें

गुजरात के सोमनाथ धाम में 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' का भव्य शुभारंभ हो गया है। यह उत्सव महमूद गजनवी के आक्रमण के 1000 साल और सरदार पटेल द्वारा मंदिर पुनर्निर्माण के संकल्प के 75 साल पूरे होने के अवसर पर मनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि 'माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आयोजित यह उत्सव भारत की अदम्य चेतना और अविनाशी प्रकृति को बल देने के लिए समर्पित है।' कार्यक्रम के तहत 72 घंटे का अखंड ओमकार जाप शुरू हो चुका है, जिसमें 1000 कलाकार शंखनाद और डमरू वादन कर रहे हैं। उत्सव का मुख्य आकर्षण 11 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 किलोमीटर लंबी शौर्य यात्रा होगी, जिसमें 108 घुड़सवार शामिल होंगे। इसके साथ ही 3000 ड्रोन्स के जरिए सोमनाथ के गौरवशाली इतिहास का प्रदर्शन किया जाएगा।