scorecardresearch

Horoscope 2025: नए साल में किस मूलांक पर सूर्य देव होंगे मेहरबान, ज्योतिषाचार्यों से जानिए मेष से मीन राशि तक किसकी चमकेगी किस्मत और किसे मिलेगा धन

गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'सूर्य वर्ष 2026' में एंकर शुभम सिंह और ज्योतिषाचार्य डॉ. नितीशा से जानिए नए साल का संपूर्ण भविष्यफल। डॉ. नितीशा ने बताया कि 2026 सूर्य का साल है, जो लीडरशिप और नई ऊर्जा लेकर आएगा। उन्होंने मेष राशि वालों को 'मिनिमलिज्म' अपनाने और धनु राशि वालों को केले के वृक्ष की सेवा करने की सलाह दी है। अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 1, 3 और 5 के लिए यह साल करियर और आर्थिक दृष्टि से बेहतरीन साबित होगा। कार्यक्रम में जानिए अपनी राशि और मूलांक के अनुसार धन, करियर और स्वास्थ्य के सटीक उपाय।