scorecardresearch

Money Horoscope: 2026 में कौन सी राशि होगी मालामाल, किन उपायों से चमकेगी किस्मत? ज्योतिषाचार्यों से जानिए

नए साल 2026 में आपकी आर्थिक स्थिति और करियर की दिशा कैसी रहेगी, इसे लेकर गुड न्यूज टुडे के विशेष कार्यक्रम में एंकर शुभम सिंह ने विशेषज्ञों के साथ विस्तार से चर्चा की। ज्योतिष विशेषज्ञ सोनिया मलिक ने मेष राशि के जातकों को फिजूलखर्ची से बचने की सलाह देते हुए कहा कि 'लर्न दी कॉन्सेप्ट ऑफ़ मिनिमलिज्म इस साल में इस राशि के लिए मेरा यही मंत्रा है।' कार्यक्रम में बताया गया कि वृषभ और मिथुन राशि वालों के लिए यह साल जबरदस्त आर्थिक लाभ और पदोन्नति लेकर आएगा। वहीं, ज्योतिषी पवन सिन्हा के अनुसार मंगल और चंद्रमा का संयोग 'लक्ष्मी योग' बना रहा है, जो पुराने वित्तीय संकटों को दूर करेगा। निवेश के नजरिए से इस साल तांबे में निवेश को विशेष रूप से फायदेमंद बताया गया है। मूलांक के आधार पर भी भविष्यवाणियां की गई हैं, जिसमें मूलांक 1 और 5 के लिए साल 2026 तरक्की के नए द्वार खोलेगा