scorecardresearch

Weather Update: Kashmir से Uttarakhand तक बर्फ की सफेद चादर, पहाड़ों पर उमड़े सैलानी, देखिए रिपोर्ट

बुलेटिन में राजौरी, उधमपुर के पंचारी, और डोडा जैसे ऑफबीट डेस्टिनेशंस के साथ-साथ मनाली और औली की ताजा स्थिति दिखाई गई है. जहां एक ओर सैलानी स्कीइंग और फोटोग्राफी का आनंद ले रहे हैं, वहीं बीआरओ और सेना की टीमें जोजीला पास और मुगल रोड जैसे महत्वपूर्ण रास्तों से बर्फ हटाने के काम में जुटी हैं. मौसम विभाग ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को फिर से बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है, जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में उत्साह है.