भारत आज 76वां संविधान दिवस मना रहा है। इस मौके पर, जीएनटी स्पेशल में भारतीय संविधान के निर्माण की कहानी बताई गई, जिसमें इसके हस्तलिखित स्वरूप, कैलिग्राफर प्रेम बिहारी नारायण रायजादा और वसंत कृष्ण वैद्य के योगदान, और नंदलाल बोस द्वारा की गई चित्रकारी पर प्रकाश डाला गया.