scorecardresearch

काशी में 19 साल के देवव्रत महेश रेखे ने 200 साल बाद तोड़ा 'असंभव' रिकॉर्ड, मिली देवव्रत की उपाधि, PM मोदी भी हुए मुरीद

काशी के 19 वर्षीय वैदिक छात्र देवव्रत महेश रेखे ने शुक्ल यजुर्वेद की माध्यन्दिन शाखा के 2000 मंत्रों का 'दंडक्रम पारायण' कर इतिहास रच दिया है। पिछले 200 वर्षों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले साधक हैं। देवव्रत ने 50 दिनों तक रोजाना 4 घंटे एक आसन पर बैठकर यह कठिन साधना पूर्ण की। उनकी इस सिद्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सम्मानित किया है। देवव्रत ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु परंपरा को देते हुए कहा, 'अभी तो एक कदम भी नहीं रखा है हमने, अभी तो बहुत कुछ बाकी है।'