scorecardresearch

Vijya Dashmi 2025: 2025 में कोई रावण भारत की ओर नहीं उठाएगा आँख, देखिए कवियों ने कैसे दी विजयादशमी की बधाई

गुड न्यूज टुडे के कवि सम्मेलन में नवरात्रि और दशहरा पर्व के महत्व को समझाया गया. कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत और नारी शक्ति के सम्मान पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में बेटियों के महत्व पर जोर दिया गया, यह बताया गया कि भारतीय पौराणिक कथाओं में भी महिलाओं को पुरुषों से अधिक सम्मान दिया गया है. कवियों ने भगवान राम और रावण के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए मर्यादा और नैतिकता के संदेश दिए.