scorecardresearch

Mahalaya 2025: महालया को धरती पर क्यों आईं थीं जगदंबा, क्या है महालया पर्व की महिमा? जानिए

देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है। 21 सितंबर को महालया के साथ पितृपक्ष का समापन और दुर्गा पूजा का शुभारंभ होगा। महालया के अगले दिन, 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी, जो इस वर्ष 10 दिनों की है। इस दौरान माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी। नवरात्र से ठीक पहले 21 सितंबर की रात को साल का अंतिम सूर्यग्रहण लगेगा। यह सूर्यग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात 10:59 बजे से 22 सितंबर तड़के 3:23 बजे तक रहेगा.