scorecardresearch

तैयार है हिंदुस्तान का नया प्रहरी, नौसेना के लिए क्यों खास है INS Vindhyagiri..समझिए

पहले आईएनएस नीलगिर, फिर आईएनएस हिमगिरी. इसके बाद एक-एक करके आईएनएस उदयगिरी. आईएनएस दूनागिरी. आईएनएस तारागिरी और अब आईएनएस विंध्यगिरी. ये कुछ नाम, अपने आप में भारत की नौसेना के दम-खम की मुकम्मल कहानी बयान करते हैं. भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में गिनी जाती है तो उसकी यही वजह है कि भारत, अपनी ज़मीन पर ही मॉडर्न वारफेयर के निर्माण से अपनी ताकत को लगातार बढ़ाने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में भारत का एक और ताकतवर फ्रिगेट लॉन्च हो चुका है. कोलकाता में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने युद्धपोत विंध्यगिरी को लॉन्च किया.

President Draupadi Murmu launched the warship Vindhyagiri in Kolkata. Watch the Video to know more.