scorecardresearch

Tamil Nadu में क्यों खेला जाता है जल्लीकट्टू, बैल के पीछे क्यों दौड़ते हैं युवक, जानिए इस खेल का इतिहास

जीएनटी स्पेशल में आज बात करेंगे देश के दक्षिण में निभाई जाने वाली एक ऐसी अनोखी परंपरा की.. जिसके उत्साह और रोमांच में इस समय पूरा तमिलनाडु डूबा है। जल्लीकट्टू...। बैलों को काबू करने वाला ये खेल सदियों से तमिल परंपरा का हिस्सा रहा है। हर साल संक्रांति और पोंगल के मौके पर जल्लीकट्टू की परंपरा तमिलनाडु के अलग-अलग शहरों में निभाई जाती है। इस खेल में रोमांच है..जोखिम भी है… पर सब पर भारी है आस्था और तमिल गौरव की वो भावना जो सदियों से इस खेल के साथ जुड़ी है। आज आपको सुनाएंगे जलीकट्टू की सदियों पुरानी कहानी लेकिन सबसे पहले आपको दिखाते हैं तमिलनाडु में चल रहा जलीकट्टू का भव्य उत्सव।