आज शिक्षक दिवस है. माता-पिता जीवन देते हैं तो गुरु जीवन जीने का रास्ता दिखाता है. उन्हीं गुरु का आभार जताने का दिन है शिक्षक दिवस. तो वहीं दूसरी ओर सारे देश में बेहद श्रद्धा और उत्साह के साथ गणपति के आगमन की राह भी देखी जा रही है. यानी एक तरफ टीचर्स डे का उत्साह दूसरी तरफ गणपति के स्वागत का उल्लास.