scorecardresearch

Ayodhya में 26 लाख दीयों से बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, लेज़र-ड्रोन शो और रामलला की होगी भव्य पूजा, देखिए रिपोर्ट

अयोध्या में इस वर्ष दीपोत्सव की तैयारियां चरम पर हैं, जिसमें 26,11,101 दीयों से नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सरयू घाट पर महाआरती, 1100 ड्रोन से रामकथा का प्रदर्शन, और भव्य लेज़र शो इस आयोजन को ऐतिहासिक बना रहे हैं। निश्चिंत मिशेल बारू ने कहा, 'इस बार उस रिकॉर्ड को तो तोड़ना ही है, नया टारगेट 26 लाख दीये।' राम मंदिर में इस बार मोम के दीये जलाए जाएंगे ताकि पत्थरों पर तेल के निशान न पड़ें, जैसा कि चंपत राय ने बताया। स्थानीय कलाकारों के लिए मंच, सांस्कृतिक प्रदर्शनी और एआई कैमरा से भीड़ का डेटा जुटाने जैसी नई पहलें भी शामिल हैं.