scorecardresearch

Agenda Aaj Tak 2025: वनडे में पहला शतक और T-20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले यशस्वी जायसवाल? सुनाए कई दिलचस्प किस्से

एजेंडा आज तक 2025 के मंच पर भारतीय क्रिकेट के राइजिंग स्टार यशस्वी जायसवाल ने अपने संघर्ष और टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के कई दिलचस्प राज खोले. यशस्वी ने बताया कि साउथ अफ्रीका में शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने उनसे 'तेरे नाम' फिल्म के गाने 'लगन-लगन' पर डांस करने को कहा था. उन्होंने कहा, 'विराट पाजी का सेंस ऑफ ह्यूमर अनबिलीवेबल है.' रैपिड फायर राउंड में यशस्वी ने रोहित शर्मा को 'धुरंधर', हार्दिक पांड्या को 'दबंग' और शुभमन गिल को सबसे मेहनती खिलाड़ी बताया. अपने पानी-पुरी बेचने वाले दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वो संघर्ष ही आज उनकी सबसे बड़ी ताकत है. कप्तानी के सवाल पर यशस्वी ने माना कि वो भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान बनने का सपना देखते हैं.