आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गुड न्यूज टुडे ने गणपति स्थापना के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत की है। गणपति भगवान को गुणों से भरपूर देवता माना जाता है और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में उनका पूजन होता है। गणपति के हर अंग में जीवन के लिए महत्वपूर्ण सीख छिपी है। उनका बड़ा सिर नेतृत्व क्षमता और बड़ी सोच का प्रतीक है। छोटी आँखें एकाग्रता और ध्यान की सीख देते हैं। छोटा मुँह कम और मीठा बोलने का संदेश देता है.