scorecardresearch

Raju Shrivastav की कॉमेडी देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं हैं. दिल्ली एम्स में एक महीने से ज्यादा समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद आज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया. एक साधारण से परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजू श्रीवास्तव का पॉपुलर कॉमेडियन बनने तक का सफर उतार चढ़ाव भरा रहा. 1963 में जन्मे राजू बचपन से ही कॉमेडी और एक्टिंग में हाथ आजमना चाहते थे. जिसके लिए वो 1982 में मायानगरी मुंबई पहुंचे. जहां शुरुआती 4-5 साल उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन कॉमेडी शो जीतने और कुछ फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीतने के बाद राजू श्रीवास्तव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Comedian Raju Srivastava is no more with us. Comedian Raju Srivastava passed away today after being on ventilator for more than a month at Delhi AIIMS. The journey of Raju Srivastava, who belonged to a simple family to become a popular comedian, was full of ups and downs.