scorecardresearch

Zojila Tunnel Update: जोजिला टनल से लद्दाख को मिलेगी ऑल वेदर कनेक्टिविटी, 2026 तक पूरा होगा काम

जोजिला टनल सभी मौसमों में कनेक्टिविटी के लिए एशिया की सबसे लंबी ऑलवेदर सुरंग जिसके जरिए लेह-लद्दाख की ओर जाने वाला रास्ता अब पूरे साल खुला रहेगा. यह सुरंग जम्मू-कश्मीर के गांदरबल और लद्दाख के कारगिल जिलों को जोड़ेगी, जिसका निर्माण 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 14.15 किमी लंबी यह सुरंग रणनीतिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे एलएसी पर तैनात सैनिकों तक रसद और सैन्य साजो-सामान पहुंचाना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही जेड-मोड टनल का भी उल्लेख किया गया है, जो सोनमर्ग को हर मौसम में खुला रखेगी.