scorecardresearch

CM Arvind Kejriwal और पुलिस के बीच हुई झड़प, देखिए क्या है मामला

मिशन गुजरात में जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद में ऑटो पर सवार हुए और ऑटो ड्राइवर के घर डिनर के लिए जाने लगे. लेकिन केजरीवाल ऑटो से उतरते उससे पहले ही गुजरात पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें उतरने से रोक दिया. जिसके बाद दिल्ली के सीएम और पुलिस के बीच बहस हो गई.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, who was busy in Mission Gujarat, boarded an auto in Ahmedabad and started going to the auto driver's house for dinner. But even before Kejriwal could get down from the auto, the Gujarat Police stopped him from getting down citing security.